अपराध

सिसवा लूटकांड अपडेड: बैंक से ही रेकी कर पीछे लगे हुए थे लुटेरे, मामले की खुलासे के लिए पुलिस की चार टीमें कर रहीं जांच


महराजगंज टाइम्स ब्यूरो : सिसवा लूटकाण्ड में लूट के शिकार हुए दोनों आरोपित के पीछे बदमाश बैंक से ही पीछे लग गए थे। दरअसल शब्बीर व वजीर रविवार को ही डिलीवर कनेक्शन के लिए आए हुए थे। रविवार को देर हो जाने के कारण निचलौल रोड पर एक पेट्रोल पंप पर मालिक के वहां रात में रुक गए थे। उनके पास कलेक्शन का 11लाख 30 हजार था कलेक्शन के उपरांत सोमवार को बैंक खुलने के उपरांत वह पंजाब नेशनल बैंक में पैसा जमा करने के लिए पहुंचे है। वह 11:30 पंजाब नेशनल बैंक में कुल 6लाख बैंक खाते में डिपॉजिट किया जबकि साथ में 5 लाख 30 हजार लेकर अगले कलेक्शन के लिए निकल गए हैं। गोपाल नगर चौराहे पर पहुंचने के दौरान उनके साथ घटना हो गई और गोपाल नगर चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरे में उनके फुटेज कैद हो गए इस मामले में जब पुलिस ने जांच आगे बढ़ाई है तो कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। जिसमें प्रथम तथ यह पाया गया है कि जिन आरोपियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है वो आरोपित बैंक में भी इनके साथ देखे गये अब पुलिस उन आरोपी के तलाश में छापेमारी कर रही है सीओ सूर्य बली मौर्य ने बताया कि मामले की जानकारी है। बैंक में रुपए जमा करने के दौरान भी आरोपितों ने इनकी रेकी की है जिसके बाद से पीछा करते हुए गोपाल नगर चौराहे पर मौका देखकर घटना को अंजाम दे दिया, घटना की खुलासा के लिए पुलिस की चार टीमें लगाई गई हैं।

 

यह भी पढ़ें : Maharajganj News : अवैध खनन पर कार्रवाई करने पहुंचे नायब तहसीलदार पर माफियाओं का हमला, जेसीबी से कुचलने की कोशिश